Edited By Vatika,Updated: 12 Apr, 2025 02:43 PM

इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पंजाब के गुरदासपुर जिले के गांव मदोवाल में एक दर्दनाक हादसे में 22 वर्षीय युवक अभिषेक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब अमृतसर से पठानकोट जा रही डीएमयू ट्रेन गांव के नजदीक से गुजर रही थी।
मृतक युवक की पहचान अभिषेक पुत्र तरसेम मसीह, निवासी मदोवाल के रूप में हुई है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।रेलवे पुलिस अधिकारी भुपिंदर सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया के लिए शव को गुरदासपुर सिविल अस्पताल भेजा जाएगा। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।