Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Jul, 2025 05:40 PM

रविवार दोपहर बाद बठिंडा बरनाला रोड पर भुच्चो के पास एक पी.आर.टी.सी. की बस ने एक एक्टिवा सवार को कुचल दिया जिससे मौके पर ही एक्टिवा सवार की मौत हो गई।
बठिंडा (परमिंद्र): रविवार दोपहर बाद बठिंडा बरनाला रोड पर भुच्चो के पास एक पी.आर.टी.सी. की बस ने एक एक्टिवा सवार को कुचल दिया जिससे मौके पर ही एक्टिवा सवार की मौत हो गई। उक्त बस बठिंडा से चंडीगढ़ जा रही थी व आदेश अस्पताल के नजदीक उसने उक्त एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम विक्की कुमार और संदीप गिल घटना स्थल पर पहुंचे जबकि थाना कैंट पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। पुलिस कार्रवाई के बाद संस्था सदस्यों ने शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।