Edited By Radhika Salwan,Updated: 09 Aug, 2024 06:14 PM
पंजाबी गायकी के उमदा कलाकार माने जाने वाले गुरदास मान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है।
पंजाब डेस्क- पंजाबी गायकी के उमदा कलाकार माने जाने वाले गुरदास मान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर को शेयर करते ही कमैंट्स में लोगों ने तारीफ की झड़ियां लगा दी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए गुरदास मान ने कैप्शन में लिखा, ''विचारों में डूबे हुए"। तस्वीर में देखा जा सकता है कि गुरदास मान सच्ची में किसी सोच में डूबे हुए हैं। जैसे ही गुरदास मान ने अपनी ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, उनके फैंस उनसे उनके आने वाले प्रोग्राम और गाने के बारे में पूछने लगे।
गुरदास मान की बात करें तो वह पिछले कई दशकों से पंजाबी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और एक के बाद एक हिट गानों से दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आते रहते हैं। गुरदास मान ने हमेशा अपने हर गाने में श्रोताओं को कुछ न कुछ संदेश देने की कोशिश की है, जो समाज को मार्गदर्शन भी देता है। चाहे वो उनका गाना 'बूट पालशां करिए', 'लख परदेसी होइए', 'रोटी' गाना हो या कोई और गाना हो। 'बूट पालशां करिए' गाने में उन्होंने मेहनत से रोजी रोटी कमाने का संदेश दिया है, वहीं 'लख परदेशी होए' गाने में उन्होंने अपने वतन से प्यार बनाए रखने का संदेश दिया है। हालाँकि, वह अपने लाइव शो के दौरान भी अपनी शेरो शायरी के माध्यम से समाज को आईना दिखाने की कोशिश करते रहते हैं।