Edited By Kamini,Updated: 02 May, 2025 12:30 PM

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, कुछ समय से बंद हुई ट्रेनों को दोबारा बहाल कर दिया गया है।
बटाला : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, कुछ समय से बंद हुई ट्रेनों को दोबारा बहाल कर दिया गया है। अब ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, पिछले 6 महीने से बंद पड़ी अमृतसर से जम्मू वाया बटाला जाने वाली टाटा मूरी/संभलपुर एक्सप्रेस ट्रेन 18101/18102 और 18309/18310 के फिर से शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
इस संबंध में रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य एवं एबीपी पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार गोयल ने बताया कि टाटा नगर और संभलपुर से आने वाली ये ट्रेनें नवंबर माह से केवल अमृतसर तक ही चल रही थीं तथा अमृतसर से जम्मू जाने वाली ये ट्रेनें अज्ञात कारणों से बंद कर दी गई थीं। इन ट्रेनों के बंद होने से धार्मिक नगरी अमृतसर से बटाला के जरिए वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर के दर्शन को जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
सुरेश कुमार गोयल ने आगे बताया कि, इस सेवा को शुरू करने के लिए उन्होंने लगातार प्रयास किए ताकि श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधान हो सके और वे पवित्र, धार्मिक एवं आस्था केन्द्रों के दर्शन कर सकें। अब यह ट्रेन आज से जम्मू के लिए चलने लगी। इस ट्रेन के पुनः शुरू होने से हजारों यात्रियों की असुविधा दूर हो गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here