Punjab : खुशखबरी : कुंभ मेला के लिए पंजाब से चलने जा रही ये 2 स्पैशल Trains

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Jan, 2025 05:57 PM

these 2 special trains are going to run from punjab for kumbh mela

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने आज बताया कि  कुम्भ मेला को देखते हुए रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन एवं अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने हेतु रेलवे द्वारा निम्नलिखित आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का संचालन निम्नानुसार किया...

जैतो (रघुनंदन पराशर ): उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने आज बताया कि  कुम्भ मेला को देखते हुए रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन एवं अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने हेतु रेलवे द्वारा निम्नलिखित आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का संचालन निम्नानुसार किया जाएगा। 

04662/04661 अमृतसर-फाफामऊ-अमृतसर आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04662 अमृतसर से फाफामऊ के लिए दिनांक 9 जनवरी, 19 जनवरी और 6 फरवरी (03 ट्रिप) को खुलेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04662 अमृतसर से रात्री 20:10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 19:00 बजे फाफामऊ पहुँचेगी। वापसी दिशा में आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04661 फाफामऊ से अमृतसर के लिए  11 जनवरी, 21 जनवीर और 8 फरवरी (03 ट्रिप) को खुलेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04661 फाफामऊ से सुबह 06:30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04:15 बजे अमृतसर पहुंचेगी। मार्ग में यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन ब्यास, जालंधर सिटी, ढंडारी कलां, सरहिन्द, राजपुरा, अम्बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, देवबंद, मुज़फ्फरनगर, मेरठ सिटी, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहाँपुर, लखनऊ तथा रायबरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

04664/04663 फिरोजपुर कैंट-फाफामऊ-फिरोजपुर कैंट आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04664 फिरोजपुर कैंट से फाफामऊ के लिए दिनांक 25 जनवरी (01 ट्रिप) को खुलेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04664 फिरोजपुर कैंट से दोपहर 13:25 बजे प्रस्था न करके अगले दिन सुबह 11:30 बजे फाफामऊ पहुँचेगी। वापसी दिशा में आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04663 फाफामऊ से फिरोजपुर कैंट के लिए दिनांक 26 जनवरी (01 ट्रिप) को खुलेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04663 फाफामऊ से शाम 19:30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 16:45 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी।मार्ग में यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन फरीदकोट, कोटकपूरा, बठिंडा, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, लखनऊ तथा रायबरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!