Edited By Vatika,Updated: 24 Aug, 2022 02:10 PM

गुस्साएं लोगों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी।
मोहाली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोहाली में होमी भाबा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में पहुंचने से पहले पंडाल में उस समय भगदड़ मच गई जब कुछ लोगों ने आगे आकर बैठने का शोर मचाना शुरू कर दिया।
इन लोगों का कहना था कि उन्हें डिप्टी कमिश्नर द्वारा कार्ड भेजकर बुलाया गया है पर उन्हें बैठने के लिए पीछे जगह दी गई है जबकि उनके पास जो कार्ड है, उनके अनुसार वह VIP श्रेणी में आते हैं।
वह मांग कर रहे थे कि उन्हें आकर बैठने दिया जाए पर आगे बैरिकेडिंग की हुई थी, जिस कारण वह आगे नहीं जा सके। गुस्साएं लोगों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। भारी पुलिस बल पंडाल में ही मौजूद थी। सारी फोर्स अचानक वहां इकट्ठी हो गई और लोगों को शांत करने का यत्न किया गया ।