Edited By Kamini,Updated: 21 Nov, 2024 02:28 PM
जालंधर में लोगों द्वारा धरना लगाने की बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, गुस्साए लोगों ने खाबंड़ा में चर्च की और जाती सड़क पर धरना लगा दिया है।
पंजाब डेस्क : जालंधर में लोगों द्वारा धरना लगाने की बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, गुस्साए लोगों ने खाबंड़ा में चर्च की और जाती सड़क पर धरना लगा दिया है। धरना लगाए बैठे लोगों ने आरोप लगाया है कि चर्च के बाउंसरों ने नाबालिग बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट की है। लोगों का कहना है कि रास्ता मांगने पर नाबालिग बच्चे से मारपीट की गई और उस पर 45 वर्षीय महिला से छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग पर गत दोपहर करीब 3 बजे तेजधार हथियारों से हमला किया गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि नाबालिग बच्चा 10वीं कक्षा में पढ़ता है। इस संबंधी जानकारी देते हुए महिला मनप्रीत कौर ने कहा कि उनका भतीजे से चर्च के बाउंसरों ने मारपीट की है। महिला ने बताया कि खांबड़े सड़क पर पूरी तरह बंद हो जाती है, जिस कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उनके भतीजे ने वहां गुजरने के लिए सिर्फ रास्ता ही मांगा था इसी बात को लेकर उन्होंने नाबालिग भतीजे को धमकियां देते हुए हमला कर दिया और 45 वर्षीय महिला से छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया। यही नहीं चर्च के बाउंसर ने नाबालिग को नंगा करके मारपीट की है। पीड़ित महिला ने बताया कि उनके भतीजे का हालत काफी गंभीर है। चर्च के बाउंसरों की गुंडागर्दी बंद होनी चाहिए।
गांव की एक महिला ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया उनके गांवों के बच्चें दुकान पर कुछ लेने के लिए गए थे। जहां पर अन्य 2 युवक व एक महिला खड़ी थी। दोनों बच्चों ने वहां से रास्ता मांगा तो उनमें कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद बच्चों की पिटाई गई। तब मामला कुछ शान्त हो गया। लेकिन जब बच्चों ने अपने घर जाकर पूरी बात बताई तो फिर से विवाद हो गया और बात हाथापाई पर उतर आई। इसके बाद चर्च के बाउंसरों ने नाबालिग पर हमला कर दिया।
इस मामले को लेकर आज चर्च की और जाती सड़क पर धरना लगाकर बंद किया गया है। घटना की सूचना मिलते जांच अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहाकि मामले की जांच की जा रही है। परिवार द्वारा हमलावरों की पहचान व बयान के बाद ही व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं चर्च की सिक्योरिटी को लेकर भी चांच की जाएगी।