Edited By Kamini,Updated: 11 Jan, 2025 05:07 PM
थाना पुलिस ने 10 हवालातियों और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
फिरोजपुर : पिछले काफी समय से केंद्रीय जेल फिरोजपुर के अंदर शरारती तत्व जेल के बाहर से पैकेटों में मोबाइल फोन व नशीले पदार्थों के पैकेट फेंकते आ रहे हैं और समय-समय पर जेल प्रशासन बड़े पैमाने पर इन पैकेटों को पकड़ने में सफलता हासिल कर रहा है। केंद्रीय जेल फिरोजपुर के अधीक्षक सतनाम सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुसार, केंद्रीय जेल फिरोजपुर में जेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर विशेष तलाशी अभियान चलाए जाते हैं।
इसी के चलते एक बार फिर से जेल प्रशासन की ओर से सेंट्रल जेल में तलाशी अभियान चलाया गया और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट अर्पणजोत सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत कैदियों से और लावारिस 17 मोबाइल फोन बरामद किए गए। इस संबंध में सिटी फिरोजपुर थाना पुलिस ने 10 हवालातियों और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह जानकारी देते हुए सिटी पुलिस स्टेशन फिरोजपुर के सब-इंस्पेक्टर सरवन सिंह ने बताया कि सहायक सुपरिंटेंडेंट द्वारा फिरोजपुर सिटी पुलिस को भेजे गए लिखित पत्र में बताया गया है कि तलाशी अभियान के दौरान कैदी गुरचरण सिंह, कैदी हरमन, कैदी मिलाप सिंह जसविंदर सिंह उर्फ बग्गी, सुखचैन सिंह, हवालाती रंजीत सिंह, गौरव कुमार, हवालाती कमलजीत सिंह उर्फ कोमल, हवालाती लव और हवालाती राजदीप सिंह उर्फ राजू से 17 मोबाइल फोन लावारिस हालत में बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here