मोटरसाइकिल के साथ नहर में कूदा पूरा परिवार, पानी के तेज बहाव में बहे बाप-बेटा

Edited By Tania pathak,Updated: 10 Jun, 2021 02:40 PM

the whole family jumped in the canal including the motorcycle

मौके पर एकत्रित लोगों ने बताया कि जब पत्नी को बाहर निकाला गया तो उसकी बेटी रहमत को उसने कस कर पकड़ा हुआ था।

जीरा (दविंदरअकालियांवाला, गुरमेल): आज तीन दिनों के बाद लोहके खुर्द गांव के एक परिवार ने राजस्थान फीडर में मोटरसाईकल पर सवार हो कर ख़ुदकशी करने की कोशिश की। इनमें से दो लोगों को पुलिस ने बचा लिया जबकि पिता-पुत्र पानी के तेज़ बहाव में बह गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेअंत सिंह पुत्र विसाखा सिंह जोकि गाँव शाह वाला में प्राइवेट स्कूल चला रहा था वह गाँव सुरसिंह वाला से लौट रहा था। एक बार वह नहर को पार कर आगे निकल गया था परंतु कुछ दूर जाने के बाद वह फिर वापस लौटा और मोटरसाइकिल समेत नहर में कूद गया।

मोटरसाइकिल पर उसकी पत्नी वीरजित कौर जोकि स्कूल की प्रिंसिपल है, पुत्र गुरबक्श सिंह(8) और बेटी रहमत कौर (1) सवार थे। उसने सीधा नहर में मोटरसाइकिल फैंक दिया। मौके पर पुलिस पार्टी ने उसकी पत्नी और बेटी को बचा लिया जबकि बेअंत सिंह और उसका पुत्र गुरबख्श सिंह पानी के तेज बहाव के कारण बह गए जिनकी खोज जारी है। 

घटना की सूचना मिलते ही हलका विधायक कुलबीर सिंह ज़ीरा, ऐस.डी.ऐम. रणजीत सिंह भुल्लर, डी.ऐस.पी. राजविन्दर सिंह, सरपंच चमकौर सिंह मौके पर पहुँचे। बेअंत सिंह भाई सुखवंत सिंह जोकि किसान मज़दूर संघर्ष समिति का नेता है उसने बताया कि उनपर कोई भी किसी किस्म की परेशानी नहीं थी। मौके पर एकत्रित लोगों ने बताया कि जब पत्नी को बाहर निकाला गया तो उसकी बेटी रहमत को उसने कस कर पकड़ा हुआ था। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!