सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, फिर 7 फेरे और अब ... पूरा मामला पढ़ आप भी रह जाएंगे दंग

Edited By Urmila,Updated: 08 Apr, 2025 02:54 PM

the terrible end of a love marriage

पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई। फिर सोशल मीडिया पर मैसेजस के माध्यम से बातचीत होने लगी और फिर देखते ही देखते कुछ समय बाद ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई।

अमृतसर : पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई। फिर सोशल मीडिया पर मैसेजस के माध्यम से बातचीत होने लगी और फिर देखते ही देखते कुछ समय बाद ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई, ये अमन रोहिल व कोमल (काल्पनिक नाम) को पता ही नहीं चला। फिर बाहर दोनों मिलने लगे और इन दोनों ने एक-दूसरे को अपने प्यार का इजहार करके शादी करने की ठानी। फिर घर वालों को मनाने की बात आई। घर वालों को भी अपनी औलाद की मर्जी को मानना पड़ा। फिर दोनों की शादी भी काफी धूमधाम से करवाई गई, परंतु कुछ समय बाद ही वो सारे हसीन पल व भविष्य के सपनों को नजर लगनी शुरू हो गई।

दोनों की बीच नौंक-झौंक होने लगी और अब उन दोनों के साथ-साथ उनके परिजनों की जिंदगी जैसे जहुन्नम बन चुकी है। आए दिन दोनों पक्षों को थाने-कचहरी आना पड़ता है। ये कोई फिल्मी स्टोरी नहीं, बल्कि हकीकत है। सोशल मीडिया के प्यार के अक्सर ऐसे ही नतीजे सामने निकलकर सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है रानी का बाग निवासी अमन रोहिला का।

पत्नी की ठगी मारने की शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

इस संबंध बुलाए गए पत्रकार सम्मलेन के दौरान अमन रोहिला ने अपनी पत्नी द्वारा ठगी मारने की शिकायत पुलिस को देने के बावजूद कोई भी कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं। अमन ने बताया कि उसकी ऑनलाइन एक लड़की कोमल (काल्पनिक नाम) से मुलाकात हुई थी। फिर दोस्ती प्यार में बदली और फिर घर वालों को मना कर 22 नवंबर 2023 को उससे शादी कर ली, परंतु शादी के कुछ दिनों बाद ही उसकी पत्नी का व्यवहार बदल गया था, जिसको वह अनदेखा करता रहा। इस दौरान वह उसको अलग-अलग हिल स्टेशनों पर भी लेकर गया, पर फिर भी उसके व्यवहार में कोई तबदीली नहीं आई। इस दौरान विगत वर्ष 6 अप्रैल 2024 को उसकी पत्नी ने तबीयत ठीक न होने को कहा, तो उसे उसको दवाई दिलाने के लिए अस्पताल लेकर गया। फिर अस्पताल से वह अकेली घर आई और उनके घर पहुंचने से पहले ही अपने मायके चली गई।

16 अप्रैल 2024 को घर आई तो सारा सामान लेकर चली गई

इस दौरान उसने अपनी पत्नी से बात करने के लिए कई बार फोन किया पर उसने फोन रिसिव ही नहीं किया। फिर 16 अप्रैल 2024 को उसकी पत्नी अपने रिश्तेदारों के साथ घर आई और सारा सामान अपने साथ लेकर चली गई। उसने आरोप लगाते कहा कि जब बाद में अलमारी को चैक किया तो पाया कि वहां पर रखी 15 लाख की नकदी के अलावा 16 लाख 50 हजार के सोने के गहने, जिनमें कुछ गहने उसकी पत्नी के थे, अलमारी में नहीं थे। इसके बाद जब पर्ते दर पर्त खुली तो बाद में उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने उससे पैसे ठगने के चलते ही अपने माता-पिता और मित्रों के साथ मिलकर शादी की थी। ये जानकारी बाद में उसे सोशल मीडिया पर उसकी पत्नी द्व‌ारा बनाए गए अलग-अलग आई.डी अकाउंटों से पता चला, जिसके सारे सबूत उसके पास है।

अपनी साथ हुई ठगी की शिकायत 23 दिसंबर 2024 को डी.जी.पी पंजाब को की थी, जो ई.ओ विंग अमृतसर के ए.सी.पी विजय कुमार को मार्क हुई थी। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाए कि एक साल से ज्यादा समय बीतने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जबकि उसकी पत्नी ने कुछ दिन पहले मारपीट और दहेज मांगने की शिकायत पुलिस को दी तो पुलिस ने उसके सारे परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया है। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले की गंभीरता से जांच करके बनती कर्रवाई की जाए।

क्या कहना है पुलिस अधिकारी का

इस संबंध में उक्त मामले के जांच अधिकारी ई.ओ विंग ए.सी.पी विजय कुमार ने बात की तो उन्होंने कहा कि उक्त मामले की जांच कर दी जा चुकी है और सबंधित रिपोर्ट बनाकर कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर कार्यालय में भेज दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!