कलयुगी बेटे ने पत्नी संग मिलकर पिता को दी रूह कंपा देने वाली मौ*त, ऐसे खुला भेद

Edited By Kamini,Updated: 26 Dec, 2024 02:49 PM

the son along with his wife murdered his father

कलयुगी बेटे द्वारा अपनी पत्नी संग मिलकर अपने पिता को रूह कंपा देने वाली मौत देने मामला सामने आया है।

मुल्लांपुर दाखा (कालिया) : कलयुगी बेटे द्वारा अपनी पत्नी संग मिलकर अपने पिता को रूह कंपा देने वाली मौत देने मामला सामने आया है। लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा में थाना दाखा के अधीन आते गांव बलीपुर खुर्द में कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। यही नहीं इसके बाद शव का खुर्द बुर्द करने के लिए जल्दबाजी में  अंतिम संस्कार कर दिया। थाना दाखा की पुलिस मृतक के भतीजे किरणवीर सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी बलीपुर खुर्द के बयानों पर कलयुगी बेटे गुरइकबाल सिंह उर्फ ​​मक्खन पुत्र जगरूप सिंह और उसकी पत्नी सुरिंदर कौर छिंदर वासी बलीपुर खुर्द के खिलाफ धारा 105, 238, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है

थाना दाखा के मुखी इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने बताया कि किरणवीर सिंह ने अपने बयानों में आरोप लगाया कि वह कनाडा में पीआर है। उसके जन्म के  डेढ़ वर्ष बाद उसके पिता बलजीत सिंह की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उसके ताया जगरूप सिंह (जिन्हें पिताजी कहा करता था) ने हमारे परिवार की देखभाल करते थे और बाकी काम देखते थे। 3 साल पहले मां हरजीत कौर की भी मौत हो गई। भतीजे ने बताया कि उसके ताया जगरूप ने ही उसे संभाला और उसकी देखभाल की। 2 साल पहले उन्होंन उसे कनाडा भेज दिया। इसके बाद ताया जगरूप सिंह ने फोन करके बताया कि उनका बेटा गुरइकबाल सिंह उर्फ ​​मक्खन और बहू सुरिंदर कौर उर्फ ​​छिंदर उन्हें खाना-पानी नहीं देते, उल्टा उनसे मारपीट करते हैं। इस कारण वह उनसे बहुत दुखी थे। ताया ने फोन पर बताया था कि उनका बेटा और बहू उन्हें कभी भी मारपीट कर मार सकते हैं। इस पर भतीजे करणवीर सिंह ने उन्हें समझाया कि आप चिंता न करें, मैं भारत आकर उन्हें समझाऊंगा। करणवीर सिंह ने बताया ताये की मौत के 2-3 दिन पहले उनका फोन आया था कि मुझे आज फिर इन दोनों पीटा है, तुम जल्दी आ जाओ नहीं तो ये मुझे मार डालेंगे, इसलिए मैंने अपने ताया को बताया कि चिंता मत करो मैं एक हफ्ते के अंदर भारत आऊंगा।

कनाडा 3-12-24 को मेरे चाचा की लड़की इंदरजीत कौर पत्नी गुरप्रीत सिंह का फोन आया कि पिता जगरूप सिंह की मृत्यु हो गई है, तो मैंने कहा कि मैं भारत आ रहा हूं आप उनका अंतिम संस्कार मत करना, मेरा इंतजार करना। करणवीर ने बताया कि जैसे वही 6-12-2024 को कनाडा से अपने घर गांव वलीपुर लौटा तो पता चला कि ताया का अंतिम संस्कार हो चुका है। जब करणवीर ने पूछा कि इंतजार क्यों नहीं किया तो उन्होंने बताया शव क्षतिग्रस्त हो सकता था, इसलिए हमने दाह संस्कार कर दिया। इस संबंधी जब जांच की तो मृतक देह को नहलाने वालों ने बताया कि तेरे ताया के सिर के पिछले तरफ चोट के निशान थे और खून निकल रहा था। इसके बाद घर के एक जिम्मेदार व्यक्ति ने पेन ड्राइव दी और वीडियो देखने को कहा। करणवीर ने बताया कि जैसे उसने देखा तो पता चला कि 3-12-2024 को ताया जगरूप की बहू सुरिंदर कौर ने उन्हें पीटते समय इतनी जोर से धक्का मारा कि वह नीचे गिर गए और सिर पर चोट लगने से उनकी मौत हो गई। 

इसके बाद ताया जगरूक का बेटा इकबाल सिंह कार में आता और कहता है कि इसके और मार। इन दोनों ने अपनी बहनों और अन्य रिश्तेदारों को धमकी दी कि उसने बिना कोई कानूनी कार्रवाई किए शव को ठिकाने लगाने की नियत से जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया है। इसके बाद इकबाल ने अपनी पत्नी को कनाडा भेज दिया। जांच के बाद सब साबित होता है कि ताया जगरूप को उनके गुरइकबाल सिंह उर्फ ​​मक्खन और उसकी पत्नी सुरिंदर कौर उर्फ ​​छिंदर ने मारा है और किसी कानूनी कार्रवाई से डरने की नियत से अंतिम संस्कार किया है। करणवीर ने बताया कि इससे पहले जुलाई 2024 में भी दोनों में ताया जगरूक से मारपीट की थी तब इसका फैरला करवाते हुए कहा था बेटा और बहू दिसंबर खत्म होने से पहले घर को खाल देंगे। लेकिन गुरइकबाल सिंह और उनकी पत्नी सुरिंदर कौर फैसले की तारीख बीत जाने के बाद भी घर खाली नहीं किया, लेकिन दोनों मिलकर ताया को मार डाला। थाना प्रमुख इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने बताया कि हत्यारोपी गुरइकबाल सिंह को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है, जबकि उसकी पत्नी सुरिंदर कौर पहले ही कनाडा भाग चुकी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!