Edited By Kalash,Updated: 03 Apr, 2025 06:11 PM

मलसीहां बजाण गांव के खोलियां वाला पुल स्थित एक घर में फ्रिज से आग लग गई
सिधवां बेट (चाहल): मलसीहां बजाण गांव के खोलियां वाला पुल स्थित एक घर में फ्रिज से आग लग गई, जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर मौजूद घर के मालिक जगजीत सिंह पुत्र चूहड़ सिंह ने बताया कि दोपहर 2 बजे उन्हें पता चला कि उनके घर में आग लग गई है। धुआं निकलता देख आसपास के लोग एकत्र हो गए और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
बेटियों के दहेज का सामान भी नहीं बचा
गांव की सरपंच के पति शरणदीप सिंह सोनी ने बताया कि यह एक गरीब परिवार है और मेहनत मजदूरी करके अपना गुजारा करता है। उनकी तीन बेटियां हैं, जिनमें से दो की पिछले महीने ही शादी हुई थी और उनका दहेज का सामान भी उसी कमरे में पड़ा था, जो जलकर राख हो गया। उन्होंने अपील की है कि हम सभी को इस दुख की घड़ी में इस गरीब परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here