Edited By VANSH Sharma,Updated: 27 Mar, 2025 11:12 PM

दोराहा पुलिस ने बलवीर सिंह की शिकायत पर विदेश गई महिला द्वारा लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में हरप्रीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दोराहा (विनायक) : दोराहा पुलिस ने बलवीर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी सुंदर नगर, दोराहा, तहसील पायल, जिला लुधियाना की शिकायत पर विदेश गई महिला द्वारा लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में हरप्रीत कौर पुत्री गुरप्रीत सिंह निवासी कनाडा और हरदीप सिंह पुत्र शमशेर सिंह निवासी अवतार नगर, मंड़ी मुल्लांपुर, जिला लुधियाना के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता बलवीर सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 5 फरवरी 2023 को उसके बेटे नवदीप सिंह का विवाह हरप्रीत कौर से हुआ था। विवाह के तीन महीने बाद, 1 मई 2023 को हरप्रीत कौर विदेश (कनाडा) चली गई और 11 सितंबर 2023 को उसने अपने पति नवदीप सिंह को भी कनाडा बुला लिया। शिकायतकर्ता के अनुसार दोनों पक्षों के बीच तय हुई शर्त के अनुसार हरप्रीत कौर द्वारा लिए गए स्टडी लोन को चुकाने के लिए बलवीर सिंह ने 11 लाख 55 हजार रुपये की राशि अपने बैंक खाते से हरप्रीत कौर के चाचा हरदीप सिंह के बैंक खाते में ट्रांसफर की।
शिकायतकर्ता ने बताया कि हरप्रीत कौर को दिसंबर 2024 में वर्क परमिट मिलना था, लेकिन 27 नवंबर 2024 को उसने अपने पति नवदीप सिंह को धोखा देते हुए अकेला छोड़ दिया और विदेश (कनाडा) के किसी और स्थान पर चली गई। बलवीर सिंह ने आरोप लगाया कि हरप्रीत कौर और उसके पैतृक परिवार के सदस्यों द्वारा उनसे और पैसे की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनके साथ धोखाधड़ी और विश्वासघात किया है।
उच्च पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की अगली जांच दोराहा पुलिस चौकी के इंचार्ज ए.एस.आई. सतपाल सिंह द्वारा की जा रही है।