Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Sep, 2025 05:48 PM

लुधियाना में लापता चल रहे युवक की लाश मिलने से सनसनी फैलने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शहर के सुभानी बिल्डिंग नजदीक रहने वाले 42 वर्षीय युवक का शव मंगलवार को दोराहा नहर, गांव रामपुर से मिला। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
लुधियाना : लुधियाना में लापता चल रहे युवक की लाश मिलने से सनसनी फैलने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शहर के सुभानी बिल्डिंग नजदीक रहने वाले 42 वर्षीय युवक का शव मंगलवार को दोराहा नहर, गांव रामपुर से मिला। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि युवक दो दिन पहले जिम के लिए घर से निकला था, लेकिन समय पर वापस नहीं लौटा। परिवार ने उसकी गुमशुदगी की सूचना थाना डिवीजन नंबर 2 को दी थी और तब से उसकी तलाश जारी थी। मृतक की पहचान रवि शर्मा के रूप में हुई है। मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था।
परिवार का कहना है कि उनका बेटा 2 दिन पहले जिम के लिए गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उन्होंने बताया कि युवक का कोई दुश्मन नहीं था, लेकिन शव नहर में मिलने से हत्या की आशंका पैदा हो गई है। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। थाना डिवीजन नंबर 2 के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की मौत कैसे हुई। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज और गवाहों से पूछताछ शुरू कर दी है।