Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Mar, 2025 11:09 PM

थाना जोधेवाल की पुलिस ने आज एक आरोपी को तीन क्विंटल गौ मांस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
लुधियाना (अनिल ) : थाना जोधेवाल की पुलिस ने आज एक आरोपी को तीन क्विंटल गौ मांस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले बारे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस टीम को सूचना मिली कि काकोवाल रोड पर शिमला कॉलोनी में एक व्यक्ति छोटे हाथी पर गाय के मांस की सप्लाई करने के लिए आ रहा है जिसके बाद पुलिस ने उक्त मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर छापामारी की। जहां पर पुलिस ने एक छोटा हाथी के चालक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने उक्त छोटा हाथी की तलाशी ली तो उसके पास से तीन क्विंटल गाय का मांस बरामद किया गया जिसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छोटे हाथी के ड्राइवर मोहम्मद मंजूर वासी बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि जिसके बाद पुलिस ने उक्त आरोपी को थाना जोधेवाल में ले जाया गया है। यहां पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं मामले के बाद थाने के बाहर कई हिंदू समाजसेवी संगठन भी इसका विरोध करने के लिए पहुंचे थे जिसके बाद पुलिस ने उक्त नेताओं को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बारे में सूचित कर दिया गया था और हिंदू संगठन के नेताओं को विश्वास दिलाया गया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी से पुलिस रिमांड दौरान पूछताछ की जाएगी कि यह गाय का मांस कहां से लेकर आया है और यहां पर किसको सप्लाई करने आया था जिसका खुलासा पुलिस आने वाले दिनों में कर सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
