Edited By Kamini,Updated: 25 Mar, 2025 05:12 PM

आप' विधायक ने पंजाब पर बड़े आरोप लगाए हैं।
पंजाब डेस्क : 'आप' विधायक ने पंजाब पर बड़े आरोप लगाए हैं। जम्मू से 'आप' विधायक ने अपनों पर ही कई गंभीर आरोप लगा दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार जम्मू में 'आप' विधायक ने विधानसभा सत्र में कहा कि जम्मू में नशा पंजाब से आ रहा है। 'आप' विधायक मेहराज ने कहा कि पंजाब से ठेकेदार ट्रेक्टर ट्रालियों में आते हैं और रेता बजरी भरकर ले जाते हैं। इसी के साथ ही विधायक ने माइनिंग का मुद्दा भी उठाया है।
जम्मू से 'आप' विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब से ठेकेदार भारी मात्रा में सफेत चिट्टा लेकर आ रहे हैं। विधायक मलिक ने आगे कहा कि उन्हें पता ही नहीं कि चिट्टा क्या होता है। बात में पता चला है कि पंजाब में इसका ज्यादा इस्तेमाल होता है और वहां से ही ये जम्मू में सप्लाई हो रहा है। पंजाब में जम्मू में चिट्टा लाकर युवाओं के नशे की दलदल में धकेला जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here