गर्मियों में पंजाबियों को मिलेगी बड़ी राहत! पावरकॉम ने अभी से खींची तैयारी

Edited By Urmila,Updated: 24 Mar, 2025 10:42 AM

punjabis will get big relief in summer

हालांकि गर्मियों के सीजन में बिजली की डिमांड पूरी करना पावरकॉम विभाग के लिए एक बड़ा टास्क माना जा रहा है।

लुधियाना (खुराना): आगामी गर्मियों के सीजन दौरान शहर वासियों को निर्विघ्न बिजली की सप्लाई मुहैया करवाने के लिए पावरकॉम के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस की अगवाई में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न टीमें सड़कों पर उतरकर लगातार काम कर रही है ताकि भीषण गर्मी के दौरान आम जनता को बिजली संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े।

हालांकि गर्मियों के सीजन में बिजली की डिमांड पूरी करना पावरकॉम विभाग के लिए एक बड़ा टास्क माना जा रहा है जिसमें विभाग के लिए सबसे बड़ी चुनौती धान के सीजन दौरान किसानों को बिजली की निर्विघ्न सप्लाई व्यवस्था मुहैया करवाना रहता है। वहीं दूसरी ओर आम जनता और व्यापारी वर्ग में भी गर्मियों के सीजन दौरान बिजली की डिमांड कई गुना अधिक बढ़ जाती है। गौरतलब है कि मौजूदा समय दौरान शहर के लगभग सभी हिस्सों में पावरकॉम द्वारा बिजली की लाइनों, ट्रांसफॉर्मर और फीडरों की जरूरी मुरम्मत के मकसद से कई घंटे के लंबे कट लगाए जा रहे हैं।

उच्चाधिकारी खुद सड़कों पर उतर कर रहे काम

उक्त मामले को लेकर पावरकॉम के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस, डिप्टी चीफ इंजीनियर ईस्ट सुरजीत सिंह और डिप्टी चीफ इंजीनियर वैस्ट कुलविंदर सिंह ने बताया है कि गर्मियों में धान की फसल की बिजाई और शहरवासियों को बिजली की निर्विघ्न सप्लाई व्यवस्था मुहैया करवाने के लिए उनकी टीमों द्वारा युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि विभाग के उच्चाधिकारी खुद सड़कों पर उतरकर दिन-रात एक करने में जुटे हुए हैं। पावरकॉम विभाग द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर शहर के प्रत्येक हिस्से में बिजली की खस्ताहाल तारों को बदलने सहित सैंकड़ों बड़ी क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए जा रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!