Edited By Vatika,Updated: 04 Apr, 2025 10:29 AM

मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को किया काबू
लुधियाना : वीरवार को दुगरी के इलाके हिम्मत सिंह नगर में दिन-दिहाड़े एक व्यक्ति ने रिलीफ स्पा सैंटर में काम कर रही महिला पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमलावर ने उसकी गर्दन पर वार किए जिसे जख्मी हालत में दीप अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। दोनों पिछले करीब 1 साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते थे। हमले के दौरान स्पा सैंटर में मौजूद लोगों ने हमलावर को काबू कर लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान हमलावर को काबू करते हुए एक अन्य युवक भी जख्मी हो गया। वारदात के कारण इलाके में दहशत फैल गई ।
पता चलते ही थाना दुगरी के इंस्पेक्टर निरपिंदर सिंह, फॉरैंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान पुलिस ने डेहलों के निकट स्थित गांव बहूर की रहने वाली अखविंदर कौर (32) के रूप में की है। पुलिस ने मृतका की बहन हरजीत कौर के बयान पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। काबू किए आरोपी की पहचान मलेरकोटला निवासी सिमरजीत सिंह के रूप में की गई है। इंस्पेक्टर निरपिंदर सिंह ने बताया कि स्पा सैंटर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज कब्जे में ली गई है। मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर अगली कार्रवाई की जाएगी ।
मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि करीब 3 बजे महिला रिलीफ स्पा सैंटर के अंदर मौजूद थी। आरोपी जैसे ही स्पा सैंटर में आया तो उसकी महिला से बहस हो गई। तैश में आए आरोपी ने तेजधार हथियार से महिला की गर्दन पर वार करने शुरू कर दिए। इस दौरान महिला लहूलुहान हो गई और उसे मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया। महिला की बहन ने बताया कि अखविंदर का अपने पति के साथ पिछले काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था जिसके अखविंदर डेहलों गांव के निकट अपने बेटे व बेटी के साथ रहती थी । उक्त आरोपी के साथ उसके करीब 1 साल से रिलेशन थे। वह खुद कमाकर अपना घर चला रही थी। बताया जा रहा है कि आरोपी की अक्सर उसके साथ अनबन रहती थी । वह उसे शादी करवाने के लिए मजबूर करता था और महिला तलाक न होने के कारण उसे मना कर रही थी। आस-पास के लोगों ने बताया कि आरोपी पहले भी कई बार स्पा सैंटर पर आकर उसके साथ बहस करता था। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को लाश का पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश को परिजनों के हवाले किया जाएगा ।