Edited By Vatika,Updated: 21 Mar, 2025 01:29 PM

जबरदस्ती बेटी के कपड़े उतरवा कर शीशे के सामने किया खड़ा किया और...
लुधियाना (गौतम) : जबरदस्ती बेटी के कपड़े उतरवा कर शीशे के सामने खड़ा कर अपशब्द बोलने के आरोप में थाना हैबोवाल की पुलिस ने मामला दर्ज किया है । आरोप है कि युवती का पिता पहले भी उसके साथ इसी तरह का र्दुव्यवाहर करता रहा है । पता चलने पर युवती की मां ने पुलिस को शिकायत दी और पुलिस ने युवती के मां के बयान पर उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।
पुलिस को दिए बयान में युवती की मां ने बताया कि उसकी बेटी काफी सहमी हुई थी , पूछने पर उसने बताया कि कल जब वह अपने बैडरूम में थी तो उसके पिता ने अंदर आकर उसके साथ जबरदस्ती करते हुए उसके सारे कपडे़ उतारवा दिए और उसे शीशे के आगे खड़ा कर दिया । फिर उसके पिता ने औरत जाति के प्रति अपशब्दी बोले । उसने बताया कि उसका पिता पहले भी उसके कमरे में आकर इस तरह की हरकतें कर चुका है । उसने आरोप लगाया कि वह उसके कपड़े उतार कर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्चे डाल चुका है । उसके बाद उसका गला दबा कर जान से मारने की धमकियां देता था । पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है ।