Punjab : शिक्षकों की कमी से मिलेगी राहत, इस जिले को मिले 300 नए स्कूल टीचर

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Apr, 2025 09:56 PM

punjab there will be relief from the shortage of teachers

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की दिशा-निर्देशों में पंजाब शिक्षा विभाग द्वारा 5994 नए शिक्षकों की भर्ती की गई है।

लुधियाना (विक्की) : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की दिशा-निर्देशों में पंजाब शिक्षा विभाग द्वारा 5994 नए शिक्षकों की भर्ती की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत लुधियाना में योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। जिला शिक्षा अधिकारी (एलिमेंट्री) रविंदर कौर ने बताया कि सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बढ़ते दाखिलों को ध्यान में रखते हुए जिले में 300 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। आज जिला शिक्षा कार्यालय में सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

नवनियुक्त शिक्षकों को जल्द से जल्द मेडिकल जांच पूरी करने और अपने निर्धारित स्टेशन पर ज्वाइन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उप जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इन शिक्षकों की तैनाती उन ब्लॉकों में की गई है, जहां पहले शिक्षकों की कमी रही है। जिला शिक्षा अधिकारी (एलिमेंट्री) रविंदर कौर ने सभी शिक्षकों को बधाई दी और इस पवित्र पेशे में नए सफर के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार, सुपरिटेंडेंट महिंदर सिंह, वरिष्ठ सहायक प्रेमजीतपाल सिंह, डीलिंग असिस्टेंट गुरवीर सिंह और अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!