रातों-रात Crorepati बना Haryana से Punjab आया शख्स, खुशी से झूमा परिवार

Edited By Vatika,Updated: 06 Dec, 2024 11:08 AM

the person who came from haryana to punjab became a crorepati overnight

कहते हैं कि कब किसकी किस्मत पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता।

पंजाब डेस्क: कहते हैं कि कब किसकी किस्मत पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। कुछ ऐसा ही हुआ हरियाणा से पंजाब आए  शख्स के साथ, जो रातों-रात करोड़पति बन गया। जी हां, मंगल सिंह नामक युवक ने पंजाब के मानसा में  डाली लॉटरी से 1.5 करोड़ का पहला इनाम जीता  है। खबर मिलते ही परिवार खुशी से झूम उठा।

the plumber became a millionaire overnight

जानकारी के अनुसार मानसा के लॉटरी एजेंट ललित गुंबर ने फोन करके बताया कि आपका पंजाब स्टेट डियर 200 मासिक लॉटरी में इनाम निकला है। मंगल सिंह पेशे से प्लंबर है,  ने बताया कि वह पिछले 4 साल से लाटरी खरीद रहा है और 4 दिन पहले उसने 200 रुपए की लाटरी खरीदी थी, जिसका ड्रा 3 दिसंबर को रात 8 बजे निकला। मंगलवार को जब इस बारे उसे बताया गया तो उसे अपनी किस्मत पर यकीन नहीं हुआ।  मंगल सिंह ने बताया कि यह खबर सुनने के बाद वह और उनका परिवार पूरी रात सो नहीं सका। लॉटरी एजेंसी के संचालक ने उन्हें फोन कर पुष्टि की कि उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपए का इनाम जीता है। मंगल सिंह का कहना है कि वह सबसे पहले अपने परिवार के लिए घर बनाएंगे क्योंकि वह किराए के घर में रह रहे हैं और साथ ही दान-पुण्य भी करेंगे।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!