Edited By Radhika Salwan,Updated: 20 Jul, 2024 08:12 PM
कोतवाली पुलिस ने मारपीट के आरोप में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नाभा- कोतवाली पुलिस ने मारपीट के आरोप में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनकी पहचान बोड़ा गेट निवासी जसप्रीत सिंह और ट्विंकल के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता मनप्रीत कौर पुत्री हाकम सिंह निवासी 40 नंबर फोटक गोबिंद नगर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी जसप्रीत सिंह उसका पति है, जिससे वह अलग रहती है और केस कोर्ट में चल रहा है।
मुदैला की थूही रोड पर सैलून की दुकान है। मुदैला अपनी दुकान में मौजूद था तो जसप्रीत सिंह मोटरसाइकिल पर सवार दुकान में दाखिल हो गया। उसने दुकान का शटर उठा कर उसे चाकू से जान से मारने की नियत से 7,8 बार वार किया और बेहोश मुदैली को दुकान से बाहर ले आए। बाद में बाहर खड़े अपने दोस्त ट्विकल की मदद से पीड़िता को राजिंदरा अस्पताल, पटियाला के आपातकालीन कक्ष में छोड़ कर फरार हो गए।
पुलिस ने मनप्रीत कौर के बयानों पर पति जसप्रीत सिंह और ट्विकल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।