Edited By Urmila,Updated: 30 Dec, 2024 01:51 PM
किसानों द्वारा अपनी मांगो को लेकर आज सुबह 7 बजे से दोपहर 4 बजे तक पंजाब बंद की कॉल दी गई है।
जालंधर (सोनू) : किसानों द्वारा अपनी मांगो को लेकर आज सुबह 7 बजे से दोपहर 4 बजे तक पंजाब बंद की कॉल दी गई है। जिसके चलते आज ट्रेनें, बसें और नेशनल हाईवे बंद पड़े है। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चल रही है। वहीं आज शादी के लिए जा रहे दूल्हे ने भी किसानों को समर्थन करने ऐलान किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जालंधर लुधियाना हाईवे पर धन्नोवाली के पास लगे मोर्चे पर दूल्हे ने किसानी झंडा हाथों में उठाकर समर्थन का ऐलान किया।
वहीं किसान नेता ने कहा कि डल्लेवाल 35 दिनों से आमरण अनशन में बैठे हुए है। किसान नेता ने कहा कि नंवबर 2021 में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों की मांगे मानने का आश्वासन दिया था, लेकिन उसे अभी तक पूरा नहीं किया। किसान नेता ने कहा कि वह पिछले कई दिनों से शांतिमय ढंग से प्रदर्शन कर रहे है और अपनी मांगों को पूरा करवाना चाहते है।
किसान नेता ने कहा कि अब प्रशासन उन पर आरोप लगा रहा है कि पिछली बार दिल्ली प्रदर्शन में किसान नशा लेकर आए थे। इस पर उन्होंने कहा कि गुजरात बंदरगाह पर भारी मात्रा में नशे की खेप पकड़ी जा रही है और झूठे आरोप किसानों पर प्रशासन द्वारा लगाए जा रहे है। वहीं महापंचायत खाप के ऐलान पर किसान नेता ने कहा कि वह जल्द ही खाप मीटिंग में शामिल होंगे और आंदोलन को तीखा करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here