FB पर अंजान लड़की आपको भेजे फ़्रैंड रिक्वैस्ट तो सावाधान, WhatsApp नंबर मांग उतारती हैं कपड़े और...

Edited By Vatika,Updated: 12 May, 2021 02:14 PM

the girl starting removing during video call

एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस की चपेट में है और लोग त्राही-त्राही कर रहे हैं।

लुधियाना (राज): एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस की चपेट में है और लोग त्राही-त्राही कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ़ एक साइबर ठगों का गिरोह ट्रेंड बदल कर भोले -भाले लोगों को ब्लैकमेल कर कर मोटी रकम ठग रहा है। इस गिरोह में कई लड़कियां और लड़के शामिल हैं।

गिरोह की एक लड़की पहले फेसबुक पर अपना शिकार ढूंढती है। फिर उसे फ़्रैंड रिक्वैस्ट भेजी जाती है। रिक्वैस्ट मंज़ूर होते ही लड़की सामने वाले से उसका व्हाट्एप नंबर मांगती है और तुरंत उस नंबर पर वीडियो कालिंग करती है। भोले भाले लोग लड़की के झांसे में आ जाते हैं और वीडियो कालिंग कर कर उसके साथ बात करने लगते हैं।इसके बाद शुरू होता है असली खेल। वीडियो कालिंग दौरान लड़की अपने कपड़े उतारने शुरू कर देती है और वह इस वीडियो कालिंग की रिकार्डिंग भी करती है और सामने वाले को भी निर्वस्त्र होने के लिए मजबूर करती है। इसके बाद झांसे में आया व्यक्ति यदि उसकी बातों में फंस जाते हैं तो उसकी अश्लील वीडियो रिकार्ड कर ली जाती है। इतना ही नहीं, कई दफ़ा तो वीडियो को एडिट कर कर अश्लील बना दिया जाता है। फिर उस वीडियो को सोशल साइट्स और उसके दोस्तों /रिश्तेदारों को भेजने का डर दिखाकर ब्लैकमेल किया जाता है। 

कई भोले भाले लोग बन चुके हैं गिरोह का शिकार
इस गिरोह ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। इसी ही तरह झांसे में फंस कर कई लोग मोटी रकम गुमा चुके हैं। कईयों ने तो पुलिस के साईबर सैल में इसकी शिकायत दी लेकिन कईयों ने शर्म के मारे इसकी पुलिस में शिकायत भी नहीं दी। 


अनजान फ्रैंड रिक्वेस्ट न करें स्वीकार 
साइबर सैल्ल -2के इंचार्ज जतिन्दर सिंह ने बताया कि ऐसे गिरोह से बचने के लिए लोगों को ख़ुद भी जागरूक होना पड़ेगा। लोगों को चाहिए कि वह फेसबुक पर आई अनजान फ़्रैंड रिक्वैस्ट स्वीकार न करें, चाहे वह किसी लड़के की हो या किसी लड़की की। अपने फेसबुक प्रोफाइल को लाक करके रखे। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना व्हाट्सए नंबर और पर्सनल डाटा भी शेयर न करो। यदि कोई किसी को इस तरह ब्लैकमेल कर रहा है तो तुरंत सराभा नगर स्थित साईबर सैल्ल के आफिस में आकर शिकायत दे। इसके  अलावा गिरोह को पकड़ने के लिए टीमें काम कर रही हैं। जल्द गिरोह को पकड़ लिया जाएगा।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!