Edited By Radhika Salwan,Updated: 28 Jul, 2024 07:37 PM

जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है।
लुधियाना, (अनिल, शिवम): थाना सलेम टाबरी की पुलिस द्वारा 14 साल की नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर भगा कर ले जाने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उक्त मामले संबंधी जानकारी देते हुए जांच अधिकारी थानेदार शिंगारा सिंह ने बताया कि पुलिस को गांव भोरा की रहने वाली पीड़ित महिला सोनिया पत्नी जूना ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 25 जुलाई को उसकी 14 साल की नाबालिक लड़की घर में बिना किसी को बताए कहीं चली गई। जिसकी काफी देर तक उसने अपने तौर पर तलाश की पर वह नहीं मिली।
जिसके बाद उसे पता चला कि उसकी लड़की को जशन नामक युवक शादी करने की नीयत से घर से भगा कर ले गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।