Edited By Urmila,Updated: 25 Apr, 2025 11:51 AM

ईशर नगर में बेटी से लव मैरिज करवाने को लेकर चल रही रंजिश के चलते ही ससुर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने दामाद सोनू सिंह का मर्डर कर अपनी ही बेटी का सुहाग मिटा दिया था।
लुधियाना (गौतम/ऋषि): ईशर नगर में बेटी से लव मैरिज करवाने को लेकर चल रही रंजिश के चलते ही ससुर ने दोस्त के साथ मिलकर अपने दामाद सोनू सिंह का मर्डर कर अपनी ही बेटी का सुहाग मिटा दिया था जिसके लिए ससुर ने 50 हजार रुपए में अवैध पिस्तौल व कारतूस खरीदे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी इलाका छोड़कर भागने की तैयारी में थे लेकिन मामले का पता चलते ही थाना सदर के इंस्पैक्टर अवतार सिंह की टीम ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान रामदियाल सिंह व उसके दोस्त दीपक कुमार यादव के रूप में की है।
पुलिस ने आरोपियों से वारदात के दौरान प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल, अवैध पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जांच के दौरान पुलिस ने मौके से एक गोली सिक्का व गोली का खोल बरामद किया था। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का रिमांड लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मृतक सोनू सिंह के पिता राम प्रताप सिंह उर्फ गड्डू सिंह के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । गौरतलब है कि गोलगप्पे की रेहड़ी लगाने वाला सोनू सिंह जब एक धार्मिक समागम से अपना काम खत्म कर वापस घर आ रहा था तो घर के निकट ही आरोपियों ने उस पर फायरिंग कर दी थी जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
फोन पर देता था धमकियां
इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पता चलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। कार्रवाई के दौरान पता चला कि आरोपी रामदियाल की अपने दामाद सोनू के साथ रंजिश चली आ रही थी, क्योंकि 1 साल 6 महीने पहले ही सोनू व रामदियाल की बेटी नीबा ने लव मैरिज करवाई थी। आरोपी इसके खिलाफ था जिसके चलते सोनू ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा भी ली थी। इसी रंजिश के चलते आरोपी अपने दामाद, बेटी व उसके परिवार को अक्सर फोन पर धमकियां देता था। वारदात वाले दिन भी सोनू की सास ने अपने दामाद को बताया था कि वह अपना रास्ता बदलकर आया-जाया करे। जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी रामदियाल सिंह कई दिनों से अपने घर पर भी नहीं जा रहा था। इसी एंगल पर जांच करते हुए पुलिस टीम ने उक्त आरोपियों को काबू कर लिया।
दोस्त चला रहा था मोटसाइकिल, ससुर ने मारी दामाद को गोली
पूछताछ के दौरान आरोपियों से पता चला कि आरोपी का बेटा भी गोलगप्पे की रेहड़ी लगाता है। आरोपी ने अपने पड़ोस में अंडे की रेहड़ी लगाने वाले दीपक से दोस्ती कर ली। वारदात को अंजाम देने के लिए उसने आरोपी ने बिहार से 50 हजार रुपए में देसी पिस्तौल व 4 जिंदा कारतूस खरीदे थे। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी दीपक अपना मोटरसाइकिल चला रहा था जब कि रामदियाल उसके पीछे बैठा हुआ था। जैसे ही वे सोनू के निकट गए तो पीछे बैठे रामदियाल ने फायर कर दिया। आरोपी राम दियाल ने रंजिश के चलते ही अपने बेटी का सुहाग मिटा दिया जिसके 5 महीने का एक बच्चा भी है। सोनू की पत्नी नीबा ने भी वारदात के बाद बताया था कि उसके पिता ने ही उसके पति का मर्डर किया है, क्योंकि वह बार-बार उसे धमकियां दे रहा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here