घर से लापता युवक की तलाश कर रहा था परिवार, जब मिला तो उड़े होश

Edited By Urmila,Updated: 31 Jul, 2024 02:24 PM

the family was looking for the missing youth from home

आज सुबह उस समय इलाके में दहशत का माहौल बन गया जब मोगा शहर के लेबर अड्डा के पास कूड़े के ढेर में एक युवक का शव पड़ा मिला।

मोगा (कशिश): आज सुबह उस समय इलाके में दहशत का माहौल बन गया जब मोगा शहर के लेबर अड्डा के पास कूड़े के ढेर में एक युवक का शव पड़ा मिला। मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक मोगा से सटे गांव ढेल का रहने वाला बताया जा रहा है और वह पिछले दो दिनों से घर से लापता था, जिसकी तलाश की जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और जांच जारी है। पुलिस ने एक सामाजिक कल्याण संस्था की मदद से शव को मोर्चरी भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि मोगा के नेचर पार्क के पास कूड़े के ढेर में एक युवक का शव मिला, जो सड़क पर पड़ा था और आसपास कीड़े भी घूम रहे थे। पुलिस ने शव को समाज सेवा सोसायटी के सहयोग से मोगा के सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है। मृतक की पहचान जसवन्त सिंह पुत्र गुरदेव के रूप में हुई है और वह दो दिन से घर से लापता था, जिसकी जांच की जा रही है। मृतक के भाई का कहना है कि मृतक युवक जसवन्त सिंह शादीशुदा था और दो बेटियों का पिता था। मृतक मजदूरी करता था और दो दिन पहले वह काम के लिए घर से निकला था और बाद में वापस नहीं लौटा। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि जसवंत की मौत किन परिस्थितियों में हुई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!