Edited By Vatika,Updated: 29 Mar, 2022 10:13 AM

गुरु गोबिन्द सिंह मैडीकल अस्पताल में इलाज दौरान जिला श्री मुक्तसर साहिब के एक व्यक्ति ने 2
फरीदकोट(राजन): गुरु गोबिन्द सिंह मैडीकल अस्पताल में इलाज दौरान जिला श्री मुक्तसर साहिब के एक व्यक्ति ने 2 दिन पहले दिमागी परेशानी के चलते खुद ही अपना गुप्तांग काट लिया था, जो आज अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूद गया जिसका डाक्टरों ने उपचार कर उसकी जान बचा ली।
मरीज के साथ आई उसकी पत्नी ने बताया कि दिमागी बोझ के चलते पहले इसने अपना गुप्तांग काट लिया और आज इसने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। राम कुमार नामक उक्त व्यक्ति ने बताया कि उसने यह सब दिमागी प्रैशर के चलते किया है। मैडीकल सुपरिंटैंडैंट डा. शिलेख मित्तल ने इसकी पुुष्टि करते हुए बताया के मरीज राम कुमार पुत्र बृजलाल गांव भुट्टीवाला मैडीकल अस्पताल के सर्जरी वार्ड में दाखिल है। जब आज राऊंड लगाया तो उक्त व्यक्ति ने अचानक ही छलांग लगा दी, जिस पर इसको तुरंत एमरजैंसी में दाखिल करवा दिया गया और इसकी हालत अब ठीक है।