Edited By Urmila,Updated: 09 Aug, 2025 03:29 PM

गगनदीप सिंह भी अन्य युवकों की तरह अपने परिवार की गरीबी दूर करने के उद्देश्य से मात्र 6 महीने पहले ही दुबई आया था ।
अमृतसर (कमल) : जरूरतमंदों के मसीहा के रूप में जाने जाने वाले दुबई के प्रमुख उद्योगपति और सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक डा. एस.पी. सिंह ओबरॉय के प्रयासों से आज गुरदासपुर जिले के कस्बा धारिवाल नजदीक गांव सरसपुर साला निवासी 20 वर्षीय गगनदीप सिंह पुत्र बलदेव सिंह का मृतक शरीर दुबई से श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर पहुंचा।
डा. एस.पी. सिंह ओबरॉय ने बताया कि गगनदीप सिंह भी अन्य युवकों की तरह अपने परिवार की गरीबी दूर करने के उद्देश्य से मात्र 6 महीने पहले ही दुबई आया था कि बीते 10 जून को अचानक दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। इस घटना संबंधी दुबई स्थित भारतीय दूतावास ने कुछ दिन पहले ही उनसे संपर्क कर बताया था कि एक युवक का मृतक शरीर कुछ समय से लावारिस पड़ा है। उक्त युवक संबंधी सारी जानकारी एकत्रित कर अपनी गुरदासपुर टीम के प्रधान रविंदर सिंह मठाड़ू के माध्यम से इस अनहोनी के बारे में बेखबर उसके वारिसों को अवगत कराया गया था।
उन्होंने बताया कि गगनदीप के मृतक शरीर की पुष्टि होने के उपरांत उन्होंने भारतीय दूतावास के सहयोग व अपने निजी सहायक बलदीप सिंह चाहल की देख-रेख में तुरंत सारी जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करवाकर अपने खर्च पर गगनदीप सिंह का मृतक शरीर भारत भेजा, जिसके उपरांत अमृतसर हवाई अड्डे से पीड़ित परिवार की मौजूदगी में ट्रस्ट के पंजाब प्रधान सुखजिंदर सिंह हेर और महासचिव मनप्रीत सिंह संधू द्वारा मृतक शरीर प्राप्त कर ट्रस्ट की मुफ्त एंबुलैंस सेवा के माध्यम से उसके घर तक भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की जिला टीम द्वारा जल्द ही परिवार की आर्थिक स्थिति से अवगत कराने के उपरांत गगनदीप के परिवार को आवश्यकता अनुसार मासिक पैंशन भी दी जाएगी। हवाई अड्डे पर मृतक देह लेने पहुंचे गगनदीप सिंह के भाई आकाशदीप सिंह, राजा और मामा विक्की आदि ने कहा कि उनके प्रयासों की बदौलत ही उन्हें गगनदीप के अंतिम दर्शन नसीब हो सके हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here