Edited By Kamini,Updated: 07 Jul, 2025 06:40 PM

बैंक उपभोक्ताओं के लिए खुशी भरी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : बैंक उपभोक्ताओं के लिए खुशी भरी खबर सामने आई है। दरअसल, HDFC बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने Marginal Cost of Funds Based Lending Rate (MCLR) में कटौती की है, जिससे लोन की ब्याज दरें कम हो गई हैं। यह बदलाव 7 जुलाई 2025 यानी कि आज से प्रभावी हो चुका है।
पहले HDFC बैंक की MCLR दरें 8.90% से 9.10% के बीच थीं, जो अब घटकर 8.60% से 8.80% के बीच हो गई हैं। इस कदम से उन सभी ग्राहकों को फायदा मिलेगा जिनके लोन MCLR से जुड़े हुए हैं।
यह कटौती एक रात से लेकर 3 साल तक की अवधि वाले लोन पर लागू होगी। इससे ग्राहकों की मासिक EMI में सीधे तौर पर राहत मिलेगी। HDFC बैंक के होम लोन फिलहाल रेपो रेट से जुड़े होते हैं, इसलिए MCLR में हुई इस कटौती का सीधा असर उन पर नहीं पड़ेगा। यह सभी दरें वर्तमान 5.50% रेपो रेट पर आधारित हैं। ऐसे में जो ग्राहक नया होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं, उन्हें इस समय विशेष लाभ मिल सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here