लुटेरों का आतंक : दिन-दिहाड़े गार्मेंट्स की दुकान पर पिस्तौल की नोक पर लूट

Edited By Kamini,Updated: 25 May, 2023 06:48 PM

terror of robbers robbery at gunpoint at a garment shop in broad daylight

4 लुटेरों द्वारा दिन-दिहाड़े गार्मेंट्स की दुकान के कर्मचारियों को पिस्तौल की नौक पर लूट की घटना सामने आई है।

तरनतारन (रमन चावला):  4 लुटेरों द्वारा दिन-दिहाड़े गार्मेंट्स की दुकान के कर्मचारियों को पिस्तौल की नौक पर लूट की घटना सामने आई है। इस दौरान लुटेरे 16000 रुपए के कपड़े और कीमती मोबाइल लूट कर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जिओबाला में रेडीमेड कपड़ों की दुकान राजू कलेक्शन नामक मालिक तरसेम सिंह पुत्र ध्यान सिंह निवासी भैणी मटुआं दोपहर करीब 3 बजे गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकने गया था। उसने दुकान के गले पर ताला लगाकर कर्मचारियों को दुकान पर  छोड़ गया था।

इसी दौरान 2 मोटरसाइकिल पर सवार युवक दुकान में घुसे और कर्मचारियों से तरह-तरह के कपड़े, जूते, परफ्यूम व अन्य कीमती सामान खरीदने के लिए निकलव लिया।  जब कर्मचारी प्रिंस व जग्गा द्वारा की गई खरीदारी का 16 हजार का बिल मांगा गया तो उनमें से एक युवक ने कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर कीमती कपड़े, मोबाइल फोन व अन्य सामान लेकर फरार हो गया। लुटेरे दुकान का गला तोड़ने का प्रयास करते रहे लेकिन असफल रहे। पूरी घटना दुकान के अंदर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। थाना सदर तरनतारन में लूट की जानकारी दुकान मालिक तरसेम सिंह ने दी। सदर तरनतारन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह ने बताया कि पुलिस ने सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!