पंजाब में रेल पटरी पर तनाव! 15 जगहों पर धरना, कई ट्रेनों की रफ्तार थमी

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Dec, 2025 07:36 PM

tension on railway tracks in punjab protests at 15 locations

शुक्रवार को किसान संगठनों की तरफ पंजाब भर में चलाए गए रेल आंदोलन के कारण  फिरोजपुर मंडल में 15 स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कई स्थानों पर किसान संगठनों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई, जबकि सुरक्षा प्रबंधों को चलते किसान साहनेवाल रेलवे...

लुधियाना (गौतम) : शुक्रवार को किसान संगठनों की तरफ पंजाब भर में चलाए गए रेल आंदोलन के कारण  फिरोजपुर मंडल में 15 स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कई स्थानों पर किसान संगठनों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई, जबकि सुरक्षा प्रबंधों को चलते किसान साहनेवाल रेलवे स्टेशन पर धरना नहीं दे सके। साहनेवाल रेलवे स्टेशन पर पुलिस की तरफ से पहले ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था, जिसके चलते किसान संगठन रेलवे ट्रैक तक नहीं पहुंच सके। 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस धरने के चलते किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं किया और ना ही ट्रेनों का रूट बदला गया। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों का ठहराव उन्ही स्थानों पर किया गया, जहां पर उन्हें खाने पीने का सामान उपलब्ध करवाया जा सके। रेलवे स्टेशनों पर अनाऊसमैंट कर यात्रियों को समय समय पर ट्रेनों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई। अधिकारिक जानकारी के अनुसार अमृतसर-बीकानेर ट्रेन नंबर 14720 को फिरोजपुर सिटी, लोहिया खास-फिल्लौर ट्रेन नंबर 74968 को लोहियां खास, ट्रेन नंबर 74936 फिरोजपुर कैंट जालंधर सिटी को फिरोजपुर कैंट, डेरा बाबा नानक-अमृतसर ट्रेन नंबर 74654 को फतेहगढचूडिया, ट्रेन नंबर 14622 हुजूर साहेब -नादेड एक्सप्रैस को फिरोजपुर कैंट, ट्रेन नंबर 54572 को फिरोजपुर कैंट-लुधियाना को अजीतवाल, ट्रेन नंबर 74976 फाजिल्का फिरोजपुर कैंट को लाधुका, ट्रेन नंबर 64552 छर्हटा लधियाना को अमृतसर , ट्रेन नंबर 20497 फिरोजपुर कैंट हमसफर एक्सप्रैस को कासु बेगू, ट्रेन नंबर 74683 खेमकरण भगतावाला को तरनतारन एंव भगतावाला के बीच , ट्रेन नंबर 22485फिरेजपुर कैंट इंटरसिटी एक्सप्रैस को लुधियाना, ट्रेन नंबर12497 शान-ए-पंजाब को टांगरा ,  ट्रेन नंबर 74691 अमृतसर-कादिया को कत्थू नांगल, ट्रेन नंबर 74671 अमृतसर-पठानकोट को जयंतीपुरा, ट्रेन नंबर 74605  को ब्यास-तरनतारन को ब्यास, ट्रेन नंबर 74975 फिरोजपुर कैंट-फाजिल्का को फिरोजपुर कैंट पर रोक कर चलाया गया ।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!