Ludhiana के Main Chowk पर अध्यापकों का जबरदस्त प्रदर्शन, उठी ये मांग

Edited By Vatika,Updated: 25 May, 2025 03:40 PM

teachers protest

पंजाब के स्कूलों में पढ़ा रहे अध्यापकों का जबरदस्त प्रदर्शन

लुधियाना : पंजाब सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए NSQF वोकेशनल टीचर्ज फ्रंट पंजाब के अध्यापकों ने भारत नगर चौक पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे पिछले 11 वर्षों से सरकारी स्कूलों में छात्रों को तकनीकी शिक्षा दे रहे हैं, लेकिन सरकार की अनदेखी के कारण उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है।

PunjabKesari

धरने में शामिल अध्यापकों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले Outsourcing बंद करने और नियमित करने का भरोसा दिलाया गया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

अध्यापकों की मुख्य मांगें:
स्कीम के तहत सेवाएं दे रहे सभी अध्यापकों को पक्का किया जाए।
सरकार तुरंत NSQF स्कीम को शिक्षा विभाग में मर्ज करे।
सभी अध्यापकों को 35,500 रुपये वेतन दिया जाए।
किसी भी अध्यापक को स्कूल से हटाया न जाए।
अध्यापकों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो वे संघर्ष तेज करेंगे और सरकार के खिलाफ राज्यभर में प्रदर्शन करेंगे। 

Related Story

IPL
Gujarat Titans

67/3

9.0

Chennai Super Kings

230/5

20.0

Gujarat Titans need 164 runs to win from 11.0 overs

RR 7.44
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!