टैंकी पर प्रदर्शन कर रहे अध्यापकों ने आग लगाकर कूदने की कोशिश की(तस्वीरें)

Edited By Vaneet,Updated: 18 Sep, 2019 10:30 PM

teachers performing on tanky tried to jump on fire

ई.टी.टी. टैट पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन की तरफ  से अपनी मांगों को लेकर शुरू किए प्रदर्शन ...

संगरूर(बेदी, हरजिन्द्र): ई.टी.टी. टैट पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन की तरफ  से अपनी मांगों को लेकर शुरू किए प्रदर्शन के आज 16वें दिन पुलिस ने भारी लाव-लश्कर के साथ मरण व्रत पर बैठे अध्यापकों को जबरन उठा कर अस्पताल में दाखिल करवाया। इस दौरान टैंकी पर प्रदर्शन कर रहे अध्यापकों में से एक ने बाजू में आग लगाकर नीचे कूदने की कोशिश की।

PunjabKesari

वर्णनीय है कि अध्यापक पानी की टैंकी पर सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए डटे हुए हैं जबकि टैंकी के नीचे 2 अध्यापक 11 सितम्बर से लगातार मरण व्रत पर बैठे हुए थे जिनकी तरफ  से बीते दिन सरकार और शिक्षा मंत्री के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए अपनी डिग्री की कापियां भी जलाई गई थीं। एस.पी. शरणजीत सिंह, डी.एस.पी. सतपाल शर्मा और एस.एच.ओ. राकेश कुमार ने भारी पुलिस बल समेत मौके पर पहुंचकर मरण व्रत पर बैठे अध्यापकों को धरने से उठा कर अस्पताल में भर्ती करवाया और बाकी अध्यापक साथियों की तरफ  से सड़क जाम करके सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान प्रशासन के कुछ मुलाजिमों ने पानी की टैंकी के नीचे जाल बिछा दिया ताकि किसी प्रदर्शनकारी की तरफ  से ऊपर से छलांग मारने दौरान कोई नुक्सान न हो। इसी बीच एक अध्यापिका टैंकी के किनारे पर बैठ गई और ऊपर से आग लगा कर गद्दा फैंका दिया।

PunjabKesari

यूनियन के प्रदेश प्रधान दीपक कम्बोज ने कहा कि प्रशासन की तरफ  से अध्यापकों के गुस्से को भांपते हुए बेशक आज उनको मुख्यमंत्री पंजाब के साथ मीटिंग करवाने का भरोसा तो दिया गया है परंतु ऐसे भरोसे प्रशासन की तरफ  से पहले भी कई बार दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 20 सितम्बर की मीटिंग के बाद यूनियन की तरफ  से अगले संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी परंतु तब तक अध्यापकों की तरफ  से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष इसी तरह जारी रहेगा। इस मौके पर एस.डी.एम. अविकेश गुप्ता ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर संगरूर घनश्याम थोरी ने एक पत्र जारी कर प्रदर्शनकारी अध्यापकों को मुख्यमंत्री पंजाब के दफ्तर में 20 सितम्बर को 12 बजे मीटिंग करवाने का भरोसा दिया है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!