नहीं रुक रहीं सुशील रिंकू की मुश्किलें, पुलिस फोर्स व अर्धसैनिक बल की करनी पड़ी तैनाती

Edited By Urmila,Updated: 01 May, 2024 11:48 AM

sushil rinku s troubles are not stopping

मलसियां में आज अलग-अलग किसान व मजदूर जत्थेबंदियों ने लोकसभा हलका जालंधर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू का जबरदस्त विरोध करते हुए नारेबाजी की।

मलसियां: मलसियां में अलग-अलग किसान व मजदूर जत्थेबंदियों ने लोकसभा हलका जालंधर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू का जबरदस्त विरोध करते हुए नारेबाजी की। उल्लेखनीय है कि सुशील रिंकू ने  मलसियां की पत्ती अकलपुर में एक चुनावी बैठक को संबोधित करने पहुंचना था। जब इसकी सूचना किसान व मजदूर जत्थेबंदियों को मिली तो उन्होंने बैठक वाली जगह पर पहुंचने की कोशिश की। एस.पी. स्पैशल ब्रांच मनप्रीत सिंह ढिल्लों द्वारा स्थिति तनावपूर्ण होती देख भारी पुलिस फोर्स और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई।

PunjabKesari

बैठक वाली जगह को जाते मुख्य मार्ग पर किसानों के भारी इकट्ठ को देखते हुए सुशील रिंकू को दूसरे रास्ते से बैठक स्थल पर ले जाने का प्रबंध किया गया। जब इसका पता किसान जत्थेबंदियों को लगा तो उन्होंने बैठक स्थल को जाने वाले सभी रास्तों पर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

PunjabKesari

इस दौरान प्रशासन को सुशील कुमार रिंकू को चुनावी बैठक से वापस लाते समय कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एस.पी. स्पैशल ब्रांच मनप्रीत सिंह ढिल्लों द्वारा सूझ-बूझ से काम लेते हुए स्थिति को काबू किया गया। इस मौके पर अलग-अलग जत्थेबंदियों से कामरेड निर्मल सिंह सहोता, वरिंद्र पाल सिंह काला, अमनदीप सिंह अमना, बीबी गुरबख्श कौर, सलविन्द्र सिंह जाणियां, रणचेत सिंह कोटली गाजरां, तारी सिंह थमूवाल, कुलजीत सिंह सलेमा, जसकरण सिंह लोहियां, दलबीर सिंह कोटली गाजरां आदि ने संबोधित करते हुए भाजपा सरकार द्वारा देश को कार्पोरेट घराणों को बेचा जा रहा है।

इस मौके पर डी.एस.पी. स्पैशल ब्रांच विजय कुंवरपाल, डी.एस.पी. शाहकोट अमनदीप सिंह, एस.एच.ओ. शाहकोट यादविंदर सिंह, एस.एच.ओ. लोहियां बख्शीश सिंह, ए.एस.आई. जगदेव सिंह तथा अर्ध सैनिक बल के जवान भारी गिनती में मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!