Edited By Urmila,Updated: 26 May, 2023 11:39 AM

यह मामला लोगों के बीच जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस की जांच जारी है।
फगवाड़ा (जलोटा): एक हैरान कर देने वाली और सनसनीखेज घटना में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 1 स्थित फगवाड़ा के एक मशहूर निजी होटल जहां चोटी के सियासतदानों, मुख्यमंत्री सहित कई बड़े फिल्मी सितारों ने दौरा किया है, में काम करने वाले 2 रेस्टोरेंट मैनेजरों ने होटल में खाना खाने के लिए आए एक ग्राहक से कथित तौर पर अपनी निजी खाते में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवा उसे खाने का कई गुना ज्यादा बिल दिया है?
विनोद उपरेती पुत्र मथुरा दत्त निवासी कबाना होटल फगवाड़ा ने पुलिस को खुलासा किया है कि रेस्टोरेंट में काम करने वाले दो मैनेजरों रजनीश कुमार पुत्र संत कुमार निवासी वार्ड नंबर 22 मोती नगर सिटी खन्ना जिला लुधियाना और दीपक चेसीर पुत्र जय सिंह निवासी बठौली अमकोट चोपता जिला पिथौरागढ़ उत्तराखंड ने होटल में खाना खाने आए एक ग्राहक को हजारों रुपए का बिल थमा दिया और हजारों रुपए की भारी रकम उसके निजी खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर ली।
इसके बाद दोषी मैनेजरों ने बड़ी चतुराई से व्हाट्सएप पर भेजे गए खाने के बिल को डिलीट कर दिया और ग्राहक के साथ अजीब खेल खेला है। पुलिस ने आरोपी रजनीश कुमार और दीपक चेसीर के खिलाफ धारा 408 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला लोगों के बीच जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here