नगर निगम में औचक चैकिंग, मच गया हड़कंप, 40 कर्मचारी पाए गए ड्यूटी से गैरहाज़िर

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Apr, 2025 12:06 AM

surprise checking in the municipal corporation created a stir

नगर निगम बटाला के कमिश्नर-कम-एस.डी.एम. विक्रमजीत सिंह पांथे ने आज सुबह 9:30 से 9:45 बजे तक कार्यालय की सभी शाखाओं की अचानक निरीक्षण किया। चैकिंग के दौरान पाया गया कि कुल 40 अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित थे।

बटाला (बेरी): नगर निगम बटाला के कमिश्नर-कम-एस.डी.एम. विक्रमजीत सिंह पांथे ने आज सुबह 9:30 से 9:45 बजे तक कार्यालय की सभी शाखाओं की अचानक निरीक्षण किया। चैकिंग के दौरान पाया गया कि कुल 40 अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित थे। इस पर संज्ञान लेते हुए संबंधित सभी को सिविल सर्विस कंडक्ट नियमों के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

गैरहाज़िर कर्मचारियों में वीरेंद्र मोहन (ए.टी.पी.), कुलवंत सिंह (ए.टी.पी.), पिंटू खोखर (सुपरिंटेंडेंट - जन्म/मृत्यु शाखा), किरणजीत कौर (ड्राफ्ट्समैन), ममता (क्लर्क), दर्पण (क्लर्क), निशु (सेवादार), हरदीप सिंह (सेवादार), हरप्रीत सिंह (बेलदार), राजेश जंबा (क्लर्क), राजन (सेवादार), अमरजीत सिंह, करण कुमार, सतनाम सिंह (कानूनगो), गुरमुख सिंह (क्लर्क), राजेश मसीह, सतनाम कौर, जगदीप सिंह (क्लर्क एस), बेबी, नारायण हरि, आशीष सैनी, सुरजीत सिंह, शुभम, अरुण, प्रदीप (सभी कॉन्ट्रैक्ट सफाई सेवक), दीपक कुमार, पारस, शिव शर्मा, गुरिंदर सिंह, संजीव सूरी, मनजिंदर सिंह, संदीप सिंह, दीपक, दविंदर सिंह, जसबीर सिंह, परमिंदर सिंह, दिलबाग सिंह, अरुण सूरी (सभी रिकवरी स्टाफ) शामिल हैं।

इसके अलावा, 4 सफाई कर्मचारी पिछले 5 महीनों से लगातार अनुपस्थित पाए गए, जिनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

कमिश्नर विक्रमजीत सिंह पांथे ने सभी शेष कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें ताकि पंजाब सरकार द्वारा जनता को दी जाने वाली सुविधाएं समय पर और सुचारू रूप से प्रदान की जा सकें। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि शहर की सफाई नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!