Edited By Vatika,Updated: 25 Aug, 2025 11:35 AM

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण रावी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण रावी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था। इसी बीच कल रावी नदी में 2 लाख 70 क्यूसेक पानी और छोड़ दिया गया, जिससे जलस्तर और बढ़ गया है।
जानकारी के अनुसार, रावी नदी के मकौड़ा घाट पर दूसरी तरफ़ के 7 गांवों तक पहुंचने के लिए नाव की सुविधा भी बंद कर दी गई है। यहाँ तक कि पानी आस-पास के खेतों तक पहुँच गया है, जिससे 7 गाँवों का संपर्क टूट गया है। आपको बता दें कि जलस्तर बढ़ने के कारण छात्र और शिक्षक स्कूलों तक नहीं पहुँच पाए, जिसके चलते आज इस इलाके के स्कूल बंद करने पड़े।
गौरतलब है कि जब एसडीएम दीनानगर जसपिंदर सिंह भुल्लर से रावी नदी में बढ़ते जलस्तर के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि नदी के पास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और इलाके के लोगों से अपील है कि वे बिना किसी काम के नदी की तरफ न जाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस पर कड़ी नजर रखे हुए है।