Edited By Mohit,Updated: 04 Dec, 2020 09:26 AM

बेशक उन्होंने यह फैसला राजनीतिक मजबूरी में लिया है फिर भी उनका फैसला स्वागत योग्य है।
चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अकाली दल के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा पद्म विभूषण अवार्ड वापिस करने के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बेशक उन्होंने यह फैसला राजनीतिक मजबूरी में लिया है फिर भी उनका फैसला स्वागत योग्य है।
जाखड़ ने आज यहां एक बयान में कहा कि हालांकि बादल ने यह फैसला पार्टी द्वारा इन कृषि कानूनों का साथ देने की गलतियों पर पर्दा डालने की कोशिश के तौर पर लिया है। बादल के इस फैसले से किसानों के संघर्ष को बल मिलेगा। इसका फायदा तभी है यदि भाजपा की सरकार भी किसानों के मसले को गंभीरता से लें और किसानों की मांगों का हल करें। उन्होंने कहा कि जब इन कानूनों के बारे में ऑडिर्नेंस आए थे तो यही अकाली दल व इसके नेता इन कानूनों को किसानों के लिए वरदान बता रहे थे। बादल ने अपने पुत्र के सत्ता मोह में आकर तब इन कानूनों को किसान के हित में बताकर जो गलती की थी अब उस गलती पर पर्दा की कोशिश की गई है।
जाखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार का अड़यिल रवैया पूरे देश के विकास व संविधान के संघीय ढांचे के लिए खतरा है। केन्द्र किसानों, बुद्धिजीवियों के खेती कानूनों के प्रति रोष को समझे व किसानों की मांगों का हल करके इन कानूनों को वापिस ले।