आत्महत्या या हत्या? दो सगे भाइयों की रहस्यमयी मौत, इलाके में फैली सनसनी

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Jul, 2025 06:29 PM

suicide or murder mysterious death of two brothers

शहर के जुझार सिंह नगर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गली नंबर 7 में स्थित एक घर में दो सगे भाइयों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। एक भाई की लाश पंखे से लटकी मिली, जबकि दूसरा मृतक बेड पर मृत अवस्था में पाया गया।

बठिंडा (विजय वर्मा): शहर के जुझार सिंह नगर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गली नंबर 7 में स्थित एक घर में दो सगे भाइयों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। एक भाई की लाश पंखे से लटकी मिली, जबकि दूसरा मृतक बेड पर मृत अवस्था में पाया गया। शव दो दिन पुराने थे, लाशें इसलिए पूरी तरह गल चुकी थी और बदबू आ रही थी। मामले की सूचना मिलने के बाद डीएसपी सिटी 2 सरबजीत सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

मृतकों की पहचान नगर सुधार ट्रस्ट में कार्यरत 40 वर्षीय अकाउंटेंट रमन कुमार मित्तल और उसके छोटे भाई 35 वर्षीय अजय मित्तल के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, अजय मित्तल काफी समय से बीमार था और उसकी दोनों किडनियां फेल हो चुकी थीं। इसके चलते घर की आर्थिक हालत भी काफी खराब थी। परिवार की पृष्ठभूमि देखें तो दोनों के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी और रमन कुमार का अपनी पत्नी से घरेलू विवाद के चलते अलगाव हो चुका था। दोनों भाई पुश्तैनी मकान में अकेले रहते थे।

घटना का खुलासा तब हुआ जब शनिवार और रविवार को घर में काम करने वाली नौकरानी देवी घर का दरवाजा बंद देखकर वापस लौट गई। सोमवार को उसने जब बार-बार दरवाजा खटखटाया और फोन भी नहीं उठा, तो उसने पड़ोसियों को सूचना दी। नगर सुधार ट्रस्ट कार्यालय में लगातार गैरहाजिर रहने के कारण जब सहकर्मी रमन कुमार के घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़ने पर एक भाई की लाश पंखे से लटकी मिली, जबकि दूसरा भाई मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा था।

डीएसपी सरबजीत सिंह ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, लेकिन यह भी जांच का विषय है कि कहीं पहले एक भाई की हत्या तो नहीं की गई और बाद में दूसरे ने आत्महत्या कर ली हो। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्टभी आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!