Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 May, 2024 07:12 PM

स्थानीय मोहल्ला इन्द्रा नगरी में आज दिन-दिहाडे चोरों ने महिला के घर दबिश देकर वहां से हजारों की नकदी और गहने चोरी कर लिए।
अबोहर : स्थानीय मोहल्ला इन्द्रा नगरी में आज दिन-दिहाडे चोरों ने महिला के घर दबिश देकर वहां से हजारों की नकदी और गहने चोरी कर लिए। चोरों ने उस समय अंजाम दिया जब उक्त बुजुर्ग महिला दुकान पर काम गई हुई थी। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। चोरों ने पास में ही स्थित राम सिंह के घर पर भी दबिश दी। उनके घर से भी चोर पानी की मोटर चोरी करके ले गए।
जानकारी के अनुसार सुनीता विधवा पप्पूराम आयु करीब 55 साल ने बताया कि उसकी एक ही बेटी है जो कि डबवाली में विवाहित है। उसका कुछ सामान उसके पास ही रखा हुआ है। वह खुद एक स्वीट हाऊस पर काम कर घर का गुजारा करती है। आज भी वह काम पर गई हुई थी। महिला ने बताया कि आज ही उसकी बेटी ने यहां आकर अपना रखा हुआ सामान लेने के लिए आना था कि प्रात करीब 11 बजे उन्हें सूचना मिली कि उसके घर के ताले टूटे पडे हैं। जब वह घर आई तो देखा कि उसके घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था और वहां से जेवरात व 10 हजार की नकदी गायब थी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना थाना नं 1 पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।