Edited By Urmila,Updated: 09 Nov, 2024 11:55 AM
पिछले कुछ महीनों से बमियाल सेक्टर के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तान से भारत में ड्रोन घुसने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
बमियाल/दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पिछले कुछ महीनों से बमियाल सेक्टर के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तान से भारत में ड्रोन घुसने की घटनाएं सामने आ रही हैं जिसके चलते हाल ह कुछ दिन पहले बमियाल सेक्टर के अंतर्गत आने वाले गांव फरवाल के एक किसान को अपने खेत में एक पाकिस्तानी ड्रोन मिला था, लेकिन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और उसे पंजाब में ड्रोन फेंकने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन सुरक्षाकर्मी हर बार उनकी कोशिशों को नाकाम कर देते हैं। इसी तरह बीती रात एक बार फिर सीमा क्षेत्र के पास सरहद से कुछ ही दूरी पर एक ड्रोन की गतिविधि की खबर आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना ताश पत्तन और पहाड़ीपुर गांव के बीच की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, रात करीब 8 बजकर 22 मिनट पर एक ड्रोन की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद बी.एस.एफ. जवानों को पता चला कि यह एक ड्रोन है जो पाकिस्तान से भारत में प्रवेश कर रहा है। इस मौके पर सीमा सुरक्षा बल के बटालियन 121 के जवानों ने उस ड्रोन पर दो इल्यू स्टेट्स फायर किए जिसके साथ रोशनी की जा सकती थी और उसके बाद करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग की गई जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर चला गया। इसके बाद जिला पुलिस और बी.एस.एफ. के जवानों ने रात भर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु मिलने की खबर नहीं है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहनता से जांच कर रही हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here