श्री दरबार साहब में वर्टिकल गार्डन की शुरूआत

Edited By Vaneet,Updated: 15 Sep, 2018 06:39 PM

starting of vertical garden in sri durbar sah

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने श्री दरबार साहब के आसपास के क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए वर्टिकल गार्डन की शुरुआत की ,...

अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने श्री दरबार साहब के आसपास के क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए वर्टिकल गार्डन की शुरुआत की है। एसजीपीसी मुख्य सचिव डा. रूप सिंह ने शनिवार को बताया कि इस योजना के अंतर्गत यहां प्लास्टिक की बोतलों में लगे पौधे हरियाली बिखेरते नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि गुरू साहिबान की शिक्षाओं अनुसार पर्यावरण की सुरक्षा के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं और इसी के अंतर्गत श्री दरबार साहब के आसपास वर्टिकल गार्डन बनाने की शुरुआत की गई है।

डा. रूप सिंह ने कहा कि इसमें बाबा सेवा सिंह खडूर साहब वाले, बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले और आयकर विभाग के कुछ वरिष्ठ आधिकारियों का विशेष सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदूषण को रोकने के लिए एसजीपीसी ने श्री दरबार साहब में प्लास्टिक की थैलियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके अलावा गुरुद्वारा श्री मंजी साहब दीवान स्थान के नजदीक गुरू का बाग भी तैयार किया जा रहा है, जिसमें औषधीय पौधे भी विशेष तौर पर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तैयार हो रहे गुरू का बाग में चंदन के पौधे लगाए जाएंगे।  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!