शादी, हनीमून और फिर खौफनाक मर्डर... ! Sonam Raghuvanshi बनी ‘डेडली दुल्हन’

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Jun, 2025 09:51 PM

sonam raghuvanshi becomes deadly dulhan

मध्य प्रदेश के इंदौर से शुरू हुई एक प्रेम-विवाह की कहानी महज़ एक महीने में दिल दहला देने वाली मर्डर मिस्ट्री में बदल गई। 30 वर्षीय कारोबारी राजा रघुवंशी, जिसे सब एक शरीफ, सरल और मेहनती युवक के तौर पर जानते थे, 11 मई को सोनम से शादी करके बेहद खुश था।

पंजाब डैस्क : मध्य प्रदेश के इंदौर से शुरू हुई एक प्रेम-विवाह की कहानी महज़ एक महीने में दिल दहला देने वाली मर्डर मिस्ट्री में बदल गई। 30 वर्षीय कारोबारी राजा रघुवंशी, जिसे सब एक शरीफ, सरल और मेहनती युवक के तौर पर जानते थे, 11 मई को सोनम से शादी करके बेहद खुश था। लेकिन किसे पता था कि यही दुल्हन कुछ ही दिनों में उसकी मौत की सबसे खौफनाक साजिश रच देगी।

सोनम, जो अब पुलिस की गिरफ्त में है, पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की पूरी योजना बनाई। पुलिस के मुताबिक, मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून के दौरान ही इस प्लान को अंजाम दिया गया। 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला और उसकी सारी चीजें गायब थीं। शुरुआत में यह मामला लूट का लगा, लेकिन जैसे-जैसे सच्चाई खुली, पूरा देश सन्न रह गया।

सोनम को मंजूर नहीं था ये रिश्ता

राजा ने शादी के पहले सोनम से कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन सोनम ने हमेशा दूरी बनाए रखी। यहां तक कि राजा ने फिल्म देखने का प्रस्ताव भी रखा, जिसे सोनम की मां ने यह कहकर ठुकरा दिया कि "हमारे यहां ऐसी परंपरा नहीं है।"

सोनम ने सुनाई झूठी कहानी

जब सोनम 8 जून को गाजीपुर में ढाबे पर बैठी मिली, तो उसने चायवाले से फोन लेकर अपने परिवार को लोकेशन भेजी। उसने कहा कि कुछ अजनबियों ने उसके पति की हत्या कर दी और उसे बंधक बनाकर रखा। लेकिन पुलिस ने जब तह तक जाकर पूछताछ की, तो एक-एक कर सारी परतें खुल गईं।

लेकिन अब ये केस मर्डर मिस्ट्री नहीं रहा। यह सवाल उठाता है कि क्या समाज के बनाए ‘परंपरागत रिश्तों’ की नींव इतनी कमजोर होती है? क्या सामूहिक विवाह सम्मेलन जैसे आयोजन बिना आपसी समझ के रिश्ता थोपते हैं? या फिर यह मामला सिर्फ एक शातिर महिला की योजना था, जो शादी की आड़ में अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक निर्दोष युवक की बलि चढ़ा गई?

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!