शेरपुर (अनीश): कस्बा शेरपुर के वासी कुमार जीवन ने अपनी माता प्रति प्यार प्रकट करते हुए अपनी स्व. माता सरोज रानी की याद में चांद पर एक एकड़ का प्लाट खरीदा है। ऐसा करके वह दुनिया के उन चुनिंदा लोगों में शुमार हो गए हैं जिन्होंने चांद पर प्लाट खरीदे हैं।

वर्णनीय है कि अभिनेता शाहरुख खान और स्व. अभिनेता सुशांत राजपूत ने भी चांद पर जमीन का टुकड़ा खरीदा हुआ है। कुमार जीवन ने बताया कि वह अपनी माता की बरसी मौके जहां जरूरतमंदों की मदद करते हैं, इस बार उन के मन में ख्याल आया कि क्यों न माता की याद में चांद पर प्लाट खरीदा जाए। उन्होंने बताया कि उनका प्लाट स्व. अभिनेता सुशांत राजपूत की जमीन के बिल्कुल नजदीक है। कुमार जीवन की तरफ से किए गए इस यत्न की हर तरफ चर्चा हो रही है।
'दिल्ली हिंसा' पर राजेवाल का बड़ा बयान आया सामने, किए कई खुलासे
NEXT STORY