Edited By Vatika,Updated: 12 Dec, 2022 02:48 PM

गांव कालड़ की रहने वाली पवनप्रीत कौर का परिवार गहरे सदमे में है।
खन्नाः कनाडा में गत दिवस गोलियां मारकर हत्या की गई पंजाब के जिला खन्ना के गांव कालड़ की रहने वाली पवनप्रीत कौर का परिवार गहरे सदमे में है। पवनप्रीत के पिता दविंदर सिंह ने बेटी का शव पंजाब लाने के लिए सरकार से मदद की अपील की है।
पवनप्रीत के पिता दविंदर सिंह ने बताया कि उनकी 2 बेटियां में पवनप्रीत कौर बड़ी थी, जोकि 3 साल पहले कनाडा पढ़ने के लिए गई थी और उसकी छोटी बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ती है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पता होता कि कनाडा में पवनप्रीत को मौत के घाट उतार दिया जाएगा तो वह अपनी बेटी को बाहर नहीं भेजते। वह अपनी बेटी के शव को भारत लाने की कोशिश कर रहे है और उन्होंने सरकार से मदद करने की अपील की है तांकि उसका संस्कार उसके पेतृक गांव में किया जा सके। बता दें कि पवनप्रीत कौर को पिछले हफ्ते मिसिसॉगा में एक गैस स्टेशन पर एक अज्ञात हमलावर ने गोलियां मार दी थी, जहां वह रात-भर काम कर रही थी।