Edited By Kalash,Updated: 03 May, 2025 03:06 PM

इस मामले में एन.सी.बी. की तरफ से बड़े खुलासे किए जाने की पूरी संभावना है।
अमृतसर (नीरज): केन्द्र व पंजाब सरकार का नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एन.सी.बी. (नोटकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की टीम ने नियमों का उल्लंघन करके प्रतिबंधित ट्रामाडोल टैबलेट बनाने वाली एक कंपनी के प्रबंधकों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार एन.सी.बी. ने फर्म के एक पार्टनर अमित भंडारी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे पार्टनर दीपक भंडारी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। दीपक अभी तक फरार चल रहा है। विभाग की तरफ से दो अन्य फर्मों, जिनको उक्त फर्म की तरफ से ट्रामाडोल टैबलेट की सप्लाई की जाती थी, उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। इन फर्मों में लाइफ केयर व कार्पोरेट के नाम शामिल हैं, जो नियमों को ताक पर रखकर ट्रामाडोल मंगवा रही थी और अवैध रूप से इसकी बिक्री भी कर रही थी, फिलहाल इस मामले में एन.सी.बी. की तरफ से बड़े खुलासे किए जाने की पूरी संभावना है।
पता चला है कि जिस फर्म के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसने अपने प्रौडक्ट पर गाजियाबाद का भी पता लिखा हुआ था, जो फर्जी पाया गया है। एन.सी.बी. की बात करें तो इससे पहले भी एन.सी.बी. की टीम ने उत्तराखंड की एक फर्म से करोड़ों की संख्या में ट्रामाडोल टैबलेट व कोडीन सिरप जब्त किए थे और फर्म के मालिकों को भी काफी मेहनत के बाद गिरफ्तार किया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here