Edited By Kamini,Updated: 04 Aug, 2025 04:29 PM

शिरमोणि अकाली दल के सीनियर नेता सिंकदर सिंह मलूका की तबीयत बिगड़ गई है।
बठिंडा (विजय वर्मा) : शिरमोणि अकाली दल के सीनियर नेता सिंकदर सिंह मलूका की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें तुरन्त अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के मुताबिक, शहर में लैंड पूलिंग नीति के विरोध को लेकर चल रहे शिरोमणि अकाली दल के धरने के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वरिष्ठ अकाली नेता सिकंदर सिंह मलूका की अचानक तबीयत बिगड़ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मलूका भाषण के दौरान अस्वस्थ महसूस करने लगे और चक्कर खाकर गिरने ही वाले थे, लेकिन साथ खड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें संभाला और तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है। शिअद नेताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लैंड पूलिंग किसानों की ज़मीनों को जबरदस्ती छीनने की साजिश है और अकाली दल इसका डटकर विरोध करता रहेगा। वहीं मलूका की तबीयत को लेकर कार्यकर्ताओं में चिंता का माहौल है। अस्पताल प्रबंधन ने फिलहाल उनकी हालत को स्थिर बताया है और कहा है कि आगे की जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here