BJP पर बरसे सिद्धू- विधानसभा में कहा-'अगर ये काम किया तो 1 सीट भी नहीं जीत पाएगी भाजपा'

Edited By Vatika,Updated: 09 Mar, 2021 01:03 PM

sidhu raised evm issue in vidhan sabha

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र दौरान मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पहली बार किसी मुद्दे पर बोले।

चंडीगढ़ः  पंजाब विधानसभा के बजट सत्र दौरान मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पहली बार किसी मुद्दे पर बोले। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधेते कहा कि केंद्र की तरफ से संस्थाओं को ख़त्म किया जा रहा है और सी. बी. आई., ई. डी. जैसी संस्थाओं का इस्तेमाल करा जा रहा है। इसके साथ ही नवजोत सिद्धू ने वोट ई.वी.एम. की जगह बैलेट पेपर के साथ करवाने के मुद्दे को लेकर अपने विचार सदन आगे रखे।

भाजपा पर बरसते सिद्धू ने कहा कि अगर पंजाब में ई.वी.एम. के बिना चुनाव करवाए तो बीजेपी 1 भी सीट नहीं जीत पाएगी। उन्होंने कहा कि अमरीका और इंग्लैंड जैसे देशों ने ई.वी.एम. को नामंजूर कर दिया और तर्क दिया कि किसी तकनीक को हेरफेर किया जा सकता है लेकिन पर्ची व्यवस्था को नहीं। वहीं लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर ने आर्टीकल 388 के तहत समिति का गठन करके  ई.वी.एम की  जगह बैलेट पेपर के द्वारा वोटिंग करवाने संबंधित सदस्यों की राय मांगी है। जिसके चलते हमें सदन में ऐसी प्रक्रिया लानी चाहिए जिससे ई.वी.एम के द्वारा वोटों में गड़बड़ी को रोका जा सके। 
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!