Edited By Urmila,Updated: 26 Aug, 2022 05:51 PM

सिद्ध मूसेवाला हत्याकांड मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।
मानसा: सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में जुड़ी अहम खबर सामने आई है कि पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। थोड़ी ही देर में पुलिस प्रशासन चार्जशीट को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस करेगी। चार्जशीट में गैंगस्टर गोल्डी बराड़, अनमोल सचिन व लिपिन नेहरा भी नामजद हैं। बता दें कि चार्जशीट में मूसेवाला हत्या मामले 36 आरोपियों के नाम शामिल हैं जिनमें से 24 आरोपियों के खिलाफ चालाना हुआ है। सूत्रों के अनुसार विदेश में बैठे 4 गैंगस्टरों के नाम भी इस चार्जशीट में शामिल हैं।
गौरतलब है कि चार्जशीट में कई गैंगस्टरों और शार्प शूटरों के नाम शामिल हैं। सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में मनप्रीत सिंह और जगरूप रूपा का एनकाउंटर कर दिया गया था। इसके अलावा चार्जशीट में इस हत्या मामले में संदीप सिंह उर्फ केकड़ा, प्रियवर्त फौजी, सचिन भवानी, केशव, कशिश, मनमोहन मोहना, दीपक टीनू, मनप्रीत भाऊ, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया, अंकित सेरसा और दीपक मुंडी का नाम शामिल है। बता दें कि आरोपी दीपक मुंडी अभी फरार चल रहा है।
इन सूबतों के आधार पर हुआ चालान पेश
-कातिलों का सी.सी.टीवी. फुटेज
-कातिलों की गाड़ियां
-थार और ब्लड सेंपल
-40 से अधिक लोगों के बयान
-कातिलों से बरामद हथियार
-फॉरेंसिक व पोस्टमार्टम रिपोर्ट
-थार में मौजूद दोनों दोस्ती की गवाही व अन्य दोस्ती की गवाही
जिक्रयोग्य है इसके अलावा अदालत में जो चार्जशीट पेश की गई है उसमें मूसेवाला हत्या मामले में 5 और लोगों को नामजद किया गया है। इनमें से 2 लोग सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा के पड़ोसी है जिनका नाम अवतार और जगतार बताया है। इसके अलावा जोती, कंवरपाल और जीवन ज्योति को भी नामजद किया गया है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने डी.जी.पी. को इस लीड के बारे में जानकारी दी थी। मूसेवाला के पिता की शिकायत है कि इन लोगों ने उनके घर की रेकी की है। जानकारी के अनुसार सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में 100 से ज्यादा लोगों को गवाह बनाया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here